Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 11:10

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आज दुनिया का सबसे धनवान क्रिकेट खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक जापानी कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उनकी कोई कीमत ही नहीं समझी थी।
जापान की एक बहुराष्ट्रीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी तब धोनी के नाम से अच्छी तरह परिचित ही नहीं थी और अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय चेहरे की तलाश कर रही थी।
धोनी पर `माही` शीर्षक से एक पुस्तक के लोकार्पण के लिए मंगलवार की शाम एक समारोह में इस कंपनी के पूर्व उपाध्यक्ष ने समारोह में आए मेहमानों को बताया कि यामाहा के लिए तब वेन रूनी धोनी की अपेक्षा ज्यादा बड़े स्टार थे। उन्होंने बताया कि धोनी को गंवाने की टीस कई वर्षों बाद महसूस हुई, क्योंकि तब तक धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते सितारे और तमाम कंपनियों के लिए सबसे पसंददीदा चेहरे बन चुके थे तथा विज्ञापनों के लिए बहुत अधिक मेहनताना लेने लगे थे। तब हमारे लिए उनकी (धोनी) कीमत काफी कम थी और हम उनके साथ एक वर्ष के लिए दो लाख रुपये पर भी करार कर सकते थे। अगर हमने ऐसा किया होता तो हम एक ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लेते जो भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने वाला था। विज्ञापन एजेंसियों के लिए अपने ग्राहकों को इस बात का विश्वास दिलाना जरूरी है कि युवा खेल सितारों में निवेश करना कितना लाभदायक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:10