Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 18:11
मीरपुर : अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने के रिकार्डों से भरे नाबाद दोहरे शतक और युवा बल्लेबाज कितुरूवान वितानगे के पहले सैकड़े की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ आज यहां 498 रन की विशाल बढ़त हासिल करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपना शिकंजा मजबूत कस दिया।
जयवर्धने ने नासिर हुसैन पर छक्का जड़कर अपना सातवां दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 203 रन बनाये जिसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 730 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 35 रन बनाये हैं और वह अब भी श्रीलंका से 463 रन पीछे है।
जयवर्धने के अलावा श्रीलंका की इस रिकार्ड पारी में कौशल सिल्वा और वितानगे के भी शतक शामिल हैं। सिल्वा ने कल शतक पूरा किया था जबकि वितानगे ने आज 104 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका पहला टेस्ट शतक है। जयवर्धने ने अपनी पारी के दौरान कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (86) के साथ छठे विकेट के लिये 179 रन और वितानगे के साथ सातवें विकेट के लिये 176 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उसका चौथा जबकि विश्व स्तर पर कुल 13वां बड़ा स्कोर है।
जयवर्धने का यह कुल 33वां शतक है और इस तरह से उन्होंने संगकारा के श्रीलंकाई रिकार्ड की बराबरी की। अपनी इस पारी के दौरान जयवर्धने ने कुल टेस्ट रनों की संख्या में एलन बोर्डर और शिवनारायण चंद्रपाल को पीछे छोड़ा और अब वह इस सूची में 11236 रन के साथ छठे स्थान पर पहुंच गये हैं।
श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 375 रन से आगे बढ़ायी और इसके बाद बांग्लादेश के कमजोर आक्रमण के सामने आसानी से रन बटोरे। बांग्लादेश के गेंदबाज दिन भर में केवल एक विकेट ले पाये। बेहतरीन फार्म में चल रहे मैथ्यूज को सोहाग गाजी ने शतक पूरा नहीं करने दिया लेकिन इससे मेजबान टीम की समस्या दूर नहीं हुई। जयवर्धने ने सुबह 42 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक छोर संभाले रखा। वह नासिर हुसैन पर छक्का जड़कर 200 रन के करीब पहुंचे और फिर उन्होंने इसी ओवर में एक और छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
वितानगे ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने हुसैन के ही पिछले ओवर में चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया था। वितानगे ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाये। पहली पारी में 232 रन बनाने वाले बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और उसने तमीम इकबाल (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें रंगना हेराथ ने पवेलियन भेजा। स्टंप उखड़ने के समय शमसुर रहमान 9 और मार्शल अयूब 11 रन पर खेल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 18:11