Last Updated: Monday, March 17, 2014, 14:56

कोलम्बो: अपने लम्बे समय के साथी कुमार संगकारा की राह पर चलते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व माहेला जयवर्धने ने भी अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जयवर्धने ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप इस फॉरमेट में उनका अंतिम आयोजन होगा। संगकारा ने हालांकि कहा था कि वह फ्रेंचाइजी आधारित आयोजनों में खेलते रहेंगे लेकिन जयवर्धने ने ऐसी कोई बात नहीं कही।
विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 49 अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 31.78 के औसत से कुल 1335 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है।
जयवर्धने (36 साल) ने ट्वेंटी-20 मैचो में एक शतक भी लगाया है। उन्होंने 2010 के ट्वेंटी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रनो की पारी खेली थी। उनके नाम आठ अर्धशतक भी दर्ज हैं।
जयवर्धने दुनिया के उन छह चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं। जयवर्धने 2012 ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। इसके बाद उन्होंने ट्वेंटी-20 टीम की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंप दी थी।
संगकारा की तरह जयवर्धने के भी फ्रेंचाइी आधारित ट्वेंटी-20 आयोजनों में खेलने की उम्मीद है। इस सम्बंध में वह घोषणा कर सकते हैं लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य 2015 में आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाला विश्व कप खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 14:56