पाक के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे जयवर्धने

पाक के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे जयवर्धने

कोलंबो : पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने निजी कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में भाग नहीं लेंगे। श्रीलंका ने आज इस दौरे के लिये टीम का चयन किया। जयवर्धने दिसंबर में पिता बनने वाले हैं और इसलिए उन्होंने इस दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया।

जयवर्धने की जगह बल्लेबाज कितुरूवान वितानागे को टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर अजंता मेंडिस को बाहर करके उनकी जगह लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना को वनडे टीम में शामिल किया है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में दो टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार हैः-
टी20: दिनेश चंदीमल (कप्तान), लेसिथ मालिंगा, तिलकरत्ने दिलशान, कुशल परेरा, कुमार संगकारा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू तिरिमाने, कितुरूवान वितानागे, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सीकुगे प्रसन्ना, सुरंगा लखमल, सचित्रा सेनानायके, अजंता मेंडिस और रामित रामबुकवेला (फिटनेस पर निर्भर)।

वनडे टीम: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुशल परेरा, दिमुत करूणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चंदीमल, लाहिरू तिरिमाने, असान प्रियांजना, कितुरूवान वितानागे, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, लेसिथ मालिंगा, सुरंगा लखमल, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ और सीकुगे प्रसन्ना। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 21:06

comments powered by Disqus