Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 15:52
हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के आक्रामक क्रिकेटर जेस्सी राइडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की है। श्रृंखला 26 दिसंबर से आकलैंड में शुरू होगी।
शराबखोरी से जुड़े कई विवादों के बाद निजी मसलों से निपटने के लिए राइडर 22 महीने के लिए स्व निर्वासन पर चले गए थे। मार्च में बार के बाहर पिटाई के बाद राइडर की खोपड़ी में फ्रेक्चर हो गया था और वह कोमा में चले गए थे। इसके बाद वजन घटाने की दवाई में प्रतिबंधित पदार्थ पाये जाने के कारण वह टेस्ट में पाजिटिव पाए गए और उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया गया था।
न्यूजीलैंड टीम : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरे एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैकक्लीनागान, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, जेस्सी राइडर, रास टेलर, केन विलियमसन।
First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:52