Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 13:24

वेलिंगटन : जेसी राइडर अगले महीने बांग्लादेश में शुरू होने वाले विश्व ट्वेंटी20 के लिये चुनी न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं है। राइडर को शराबखोरी के कारण भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। अब एक हफ्ते बाद चुनी विश्व टी20 की टीम से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
न्यूजीलैंड चयन प्रमुख ब्रुस एडगर ने पुष्टि की कि राइडर का टीम में शामिल होना सुनिश्चित था, लेकिन बर्ताव के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी। एडगर ने कहा, ‘हमें उसे दौरे से बाहर करना पड़ा। हमारी चयन प्रक्रिया में चाल चलन बहुत अहमियत रखता है।’ विश्व ट्वेंटी20 बांग्लादेश में 16 मार्च से छह अप्रैल तक खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, रोनील हीरा, मिशेल मैक्लेनाघान, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, टिम साउदी, रास टेलर, केन विलियम्सन। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:24