जानसन की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की आसान जीत

जानसन की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की आसान जीत

जानसन की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की आसान जीतसेंचुरियन : तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को 281 रन से रौंद दिया।

पहली पारी में 68 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले जानसन ने दूसरी पारी में 59 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीकी की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन पर आउट हो गई।

पहली पारी की तरह जानसन ने दूसरी पारी में भी अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में 91 रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स ही जानसन का कुछ हद तक सामना कर पाए। उन्होंने 48 रन बनाए लेकिन इसी तेज गेंदबाज का शिकार बने। उन्होंने शार्ट कवर पर आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को कैच थमाया।

जानसन ने मैच में 127 रन देकर 12 विकेट चटकाए और पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008-09 के 159 रन पर 11 विकेट के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ा।

जानसन ने अपने पहले ओवर में ही अल्वीरो पीटरसन (01) को विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराया। यह 57वें टेस्ट में जानसन का 250वां विकेट था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 22:37

comments powered by Disqus