Last Updated: Monday, December 9, 2013, 21:09

एडिलेड : मिशेल जॉनसन ने कहा कि वह खौफ पैदा करने वाली अपनी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहे हैं जिसने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया, उन्हें दो मैन ऑफ द मैच दिला दिये और ऑस्ट्रेलिया को फिर से एशेज हासिल करने की स्थिति में पहुंचा दिया। जॉनसन ने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लिये थे जबकि एडिलेड में उन्होंने आठ विकेट चटकाये। इस तरह से वह श्रृंखला में अब तक 12 . 50 की औसत से 17 विकेट ले चुके हैं।
बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये खौफ बना हुआ है। वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी शार्ट पिच गेंदों से बचने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें इस साल इंग्लैंड दौरे में आस्ट्रेलिया की 0-3 की हार के दौरान टीम में नहीं रखा गया था लेकिन अब उन्होंने दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर पैदा कर दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रविवार को बल्लेबाज बेन स्टोक्स से टकराने के बावजूद जानसन फिट हैं और वह पर्थ में होने वाले अगले टेस्ट मैच में खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी जैफ क्रो ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने कहा है कि वे जानबूझकर एक दूसरे से नहीं टकराये थे। रिपोटरें में कहा गया है कि उन पर लगाये गये आरोप खारिज कर दिये गये हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। जारी एएफपी पंत मोना खेल18 12091450 दि
जानसन एक समय लगातार गलतियां कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क, कोच डेरेन लीमन और गेंदबाजी कोच क्रेग मैकडरमाट की देखरेख में सफलता हासिल करनी शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 21:09