जानसन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक : क्लार्क

जानसन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक : क्लार्क

सिडनी : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने मिशेल जानसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल होने के हकदार हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 281 रन से जीता।

जानसन ने श्रृंखला में 13.97 की औसत से 37 विकेट लिये। क्लार्क ने कहा कि 32 वर्षीय जानसन ने पूरी श्रृंखला में आक्रामक गेंदबाजी की और यह शानदार उपलब्धि है। उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे आपसे यह सब कुछ कहना पसंद नहीं है लेकिन मैं फिर भी आपसे यह कह रहा हूं। वह मैन आफ द सीरीज बनेगा यह किसने सोचा था। केवल मेरे और शायद मिशेल के अलावा।’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘वह लंबे समय से शानदार गेंदबाजी कर रहा है। उसने इस टीम में जिस तरह की वापसी की वह शानदार थी। उसने पूरी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की। इस तेजी से गेंदबाजी करना अलग बात है और पांच टेस्ट मैचों की प्रत्येक पारी में एक जैसी तेजी से गेंदबाजी करना बड़ी उपलब्धि है।’’ क्लार्क ने कहा, ‘‘मिशेल ने इस श्रृंखला में दो स्पैल ऐसे किये जैसे मैंने अपने करियर में पहले कभी नहीं देखे और मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे ग्लेन मैकग्रा, जैसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और शेन वार्न के साथ खेलने का मौका मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिशेल के ये स्पैल निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की बराबरी करते हैं। उसे पूरा श्रेय जाता है। उसे काफी आलोचनाओं से गुजरना पड़ा और उसे टीम से हटा दिया गया। अब दुनिया में कोई भी फिर से मिशेल जानसन की प्रतिभा पर संदेह नहीं करेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 19:32

comments powered by Disqus