Last Updated: Friday, October 25, 2013, 19:20
भुवनेश्वर : आस्ट्रेलियाई उप कप्तान शेन वाटसन ने शुक्रवार को मिशेल जानसन को ‘बड़ा हथियार’ करार किया और कहा कि भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में इस आक्रामक तेज गेंदबाज की वजह से उनकी गेंदबाजी में ‘एक्स फैक्टर’ आ पाया है।
वाटसन ने आज यहां टीम के होटल में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब हम उनके बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं तो महत्वपूर्ण हैं कि हम सटीक गेंदबाजी करें। मुझे लगता है कि हमने ऐसा किया है। मिच जानसन हमारे लिये बड़ा ‘एक्स फैक्टर’ हैं। उनकी टीम में ऐसे दो तीन खिलाड़ी हैं जो शार्ट गेंद खेलने में सहज नहीं हैं।’’
भारतीय बल्लेबाजों को जानसन से परेशानी हुई है और आस्ट्रेलियाई टीम मध्यक्रम बल्लेबाजों के खिलाफ इस तेज गेंदबाज का इस्तेमाल कर काफी खुश हैं और उन्होंने उसे एक ‘बड़ा हथियार’ करार किया।
वाटसन ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि यह एक रणनीति रही है। राजकोट में ट्वेंटी20 मैच में देखने के बाद, विशेषकर युवी को..जिसमें हम अपनी रणनीति अच्छी तरह नहीं आजमा सके थे। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम उसे थोड़ा सा भी मौका देते हैं तो वह निश्चित रूप से गेंद हिट करेगा। सुरेश रैना भी ऐसा ही करता है, वह भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे गेंदबाजी विभाग में जानसन शामिल है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 19:20