जंग को पिस्टल स्पर्धा में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन्स’ का खिताब

जंग को पिस्टल स्पर्धा में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन्स’ का खिताब

जंग को पिस्टल स्पर्धा में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन्स’ का खिताब नई दिल्ली : स्टार निशानेबाज समरेश जंग ने 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दौर में यहां श्वेता चौधरी को हराया और इस तरह से वह पिस्टल स्पर्धा में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन्स’ का खिताब जीतने में सफल रहे।

जंग ने कल यहां चैंपियन ऑफ चैंपियन्स के आखिरी दौर में 10-6, 9-9, 9-9 जबकि श्वेता ने 9-5, 10-5, 8-7 का स्कोर बनाया। जंग को इस जीत पर 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। सेना के धर्मेन्द्र सिंह ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल जबकि वायुसेना के कपिल कुमार ने इसी स्पर्धा के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 13:20

comments powered by Disqus