जर्मनी ने फ्रांस को हराकर जीता रिकॉर्ड छठा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप

जर्मनी ने फ्रांस को हराकर जीता रिकॉर्ड छठा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप

जर्मनी ने फ्रांस को हराकर जीता रिकॉर्ड छठा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कपनई दिल्ली : निकलस वेलेन की हैट्रिक के दम पर जर्मनी ने आत्मविश्वास से ओतप्रोत फ्रांस को 5-2 से हराकर रिकॉर्ड छठा और लगातार दूसरा जूनियर हॉकी विश्व कप जीत लिया। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर पहले हाफ में तमाम कयासों के विपरीत मुकाबला बराबरी का था लेकिन पिछली चैम्पियन जर्मनी ने दूसरे हाफ में अपना चिर परिचित खेल दिखाया। उसकी जीत के नायक निकलस वेलेन रहे जिन्होंने दूसरे, 44वें और 46वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा जोनास गोमोल ने 60वें मिनट और क्रिस्टोफर रूर ने 68वें मिनट में गोल दागा। वहीं फ्रांस के लिये बोमगार्टेन गासपार्ड ने 17वें और 40वें मिनट में गोल दागा।

पहले हाफ में शुरूआती गोल दूसरे ही मिनट में गंवाने के बावजूद फ्रांसीसी टीम कहीं दबाव में नहीं दिखी बल्कि उसने अधिक आक्रामक हाकी का प्रदर्शन किया। फ्रांस का डिफेंस भी बस दूसरे ही मिनट में बिखरा नजर आया जब निकलस वेलेन ने इसका पूरा फायदा उठाकर जर्मनी का खाता खोला। इसके बाद फ्रांस ने लगातार पलटवार किया और 17वें मिनट में बराबरी का गोल गासपार्डा बोउमगार्टन ने किया। दाहिने ओर से पीटर वान स्ट्राटेन से गोल के सामने मिले पास पर उसने आसानी से गेंद भीतर डाली।

जर्मनी को 28वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन लुकास विंडफेडर का शाट फ्रेंच गोलकीपर एगर रेनाड ने बचा लिया। इसके पांच मिनट बाद जर्मन टीम ने एक और पेनल्टी कार्नर बनाया जो फ्रांस के रेफरल मांगने के बाद रद्द कर दिया गया। पहले हाफ में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में जर्मन डिफेंडरों ने फ्रांस को अधिक मौके नहीं दिये। फ्रांस ने हालांकि 40वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर रिबाउंड शाट पर गोल करके बढत बना ली और लगने लगा था कि यह टीम अपने हाकी इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखने को है लेकिन 44वें से 46वें मिनट के बीच जर्मनी ने दास्तान बदल दी। जर्मन टीम को 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर पहला और रिबाउंड शाट फ्रांसीसी गोलकीपर ने बचा लिया।

इसके बाद 44वें मिनट पर वेलेन ने एक और गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके दो मिनट बाद उन्होंने एक और गोल करके टीम को बढत दिला दी। फ्रांस को 45वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर हुगो जेनेस्टेट गोल नहीं कर सके। वहीं जर्मनी के लिये चौथा गोल 60वें मिनट में गोमोल ने किया और इसके आठ मिनट बाद जर्मन स्ट्राइकरों ने सर्कल के भीतर बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए कई शॉट लगाये और आखिरी रिबाउंड रूर ने मारा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 10:21

comments powered by Disqus