Last Updated: Friday, December 13, 2013, 09:48

नई दिल्ली : हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे। इसके अलावा आज के दिन 5-8 स्थान के क्लासिफिकेशन मैच भी खेले जाएंगे। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना एशियाई चैम्पियन मलेशिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा उपविजेता नीदरलैंड्स और मौजूदा चैम्पियन जर्मनी आमने-सामने होंगे।
गुरुवार को खेले गए आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मन टीम ने आस्ट्रेलिया पर 4-3 से जीत हासिल की थी। पहले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने यूरोपीयन चैम्पियन बेल्जियम को 5-4 से हराया था।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में एशियाई चैम्पियन मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी थी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने 4-3 से बाजी मारी थी जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था।
शुक्रवार को 5-8 स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में बेल्जियम का सामना कोरिया से होगा जबकि इसी स्थान के लिए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 09:48