Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 21:05

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस भारत के खिलाफ आज यहां अपने विदाई मैच में 115 रन की पारी खेलकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
भारत के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कैलिस ने पांच दिन प्रारूप में अब तक 13289 रन बनाए हैं। कैलिस ने द्रविड़ से एक रन ज्यादा बनाया है। पिछले साल संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने 164 टेस्ट खेले जबकि कैलिस 166वां टेस्ट खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में कैलिस से अधिक रन केवल सचिन तेंदुलकर (15921) और रिकी पोंटिंग (13378) ने बनाए हैं।
आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर माने जाने वाले कैलिस ने आज 316 गेंद में नौ चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली। कैलिस की इस उपलब्धि के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्विटर पर 38 वर्षीय कैलिस की तारीफ करते हुए कहा, ‘किंग कैलिस की जय। उसके सबसे कड़े आलोचक को भी जलन होगी। कैलिस का विदाई शतक शानदार है और ऐसी उपलब्धि को हम सामान्यत: सपने से जोड़ते हैं।’ कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 से अधिक रन बनाने के अलावा 32.53 की औसत से 292 विकेट चटकाए और 200 कैच भी लपके।
न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘अंतिम टेस्ट में कैलिस का शतक। महान खिलाड़ियों में से एक।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, ‘महान खिलाड़ी.. कैलिस.. सर्वकालिक महानतम आलराउंडर.. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 21:05