Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 18:51

लंदन : दानेश कनेरिया के पेशेवर क्रिकेट में लौटने की उम्मीदों को सोमार को करारा झटका लगा जब लंदन हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के इस लेग स्पिनर की उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया।
कनेरिया पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने साथी खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन करने के लिये उकसाने का आरोप लगा रहा है। वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिये कड़ी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
ईसीबी ने कनेरिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2009 में डरहम के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में एसेक्स के अपने साथी खिलाड़ी को जानबूझकर रन देने के लिये कहा था जिससे खेल की बदनामी हुई। ईसीबी अनुशासनात्मक पैनल ने 2012 में सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाया था। ईसीबी अनुशासनात्मक नियमों के अनुकूल अपीली पैनल का गठन किया गया जिसने 2013 में आजीवन प्रतिबंध के फैसले को बरकरार रखा था। कनेरिया ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
उनका दावा था कि ईसीबी अपील पैनल का आजीवन प्रतिबंध बरकरार रखने का फैसला और उन्हें ईसीबी की कानूनी लागत के 200,000 पौंड भुगतान करने के आदेश गलत था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 18:51