भारत-इंडीज तीसरा वनडे कानपुर में : BCCI

भारत-इंडीज तीसरा वनडे कानपुर में : BCCI

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 नवंबर को तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैच कोच्चि और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। ये दोनों ही दिन रात्रि के मैच होंगे जबकि कानपुर का मैच दिन में खेला जाएगा। कानपुर में होने वाला तीसरा वनडे सुबह नौ बजे शुरू होगा तथा चार बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा।

इस मैच की मेजबानी की दौड़ में कानपुर के अलावा वड़ोदरा भी शामिल था। ग्रीन पार्क स्टेडियम तीन साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 16:24

comments powered by Disqus