Last Updated: Thursday, April 10, 2014, 18:56

नई दिल्ली : अपने 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय कैरियर में लाखों क्रिकेटप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले भारत के चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अब केरल में युवा फुटबालरों के लिये आशा की किरण बन गए हैं ।
वर्ल्ड मलयाली फुटबाल फैंस एसोसिएशन के तहत 16 युवा फुटबालप्रेमियों के एक समूह ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की है । इसमें तेंदुलकर से इंडिया सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट की कोच्चि टीम खरीदने की अपील की गई है । ऐसी रपटें हैं कि तेंदुलकर कोच्चि टीम के लिये बोली लगा सकते हैं । कासरागोद के करीबी कस्बे के रहने वाले टेलिकाम पेशेवर और इस मुहिम के सूत्रधार रिजनी जान ने कहा कि केरल में फुटबाल के पुनरोद्धार के लिये तेंदुलकर ईश्वर का वरदान साबित हो सकते हैं ।
उन्होंने कहा ,‘ हम दुआ कर रहे हैं कि क्रिकेट के भगवान आईएसएल से जुड़ जायें । हमने खबरें पढ़ी हैं कि तेंदुलकर कोच्चि टीम खरीद सकते हैं । हमें वास्तविक स्थिति का पता नहीं है लेकिन हम दुआ कर रहे हैं कि वह टीम खरीदें । यह केरल में फुटबाल के पुनरोद्धार के लिये अहम होगा ।’ निविदाओं के आमंत्रण की आखिरी तिथि 27 मार्च थी और आठ टीमों के टूर्नामेंट में बोली जीतने वाले की घोषणा अगले कुछ दिन में की जायेगी ।
फेसबुक पेज ‘ सचिन इरो सचिन फोर केरल कैंपेन’ में कहा गया है कि यह पहल आगामी इंडियन सुपर लीग में केरल टीम के लिये सचिन की बोली के समर्थन का आनलाइन प्रचार है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 18:56