केरल पुलिस को नहीं मिले सैमसन के पदक

केरल पुलिस को नहीं मिले सैमसन के पदक

तिरुवनंतपुरम: क्रिकेटर संजू सैमसन के 150 से अधिक पदक और तोहफे चुराने वाले चोर अभी भी केरल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। यह जानकारी शुक्रवार को सैमसन के पिता ने दी। संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने कहा कि हमारे घर में चोरी हुए अब तीन सप्ताह बीत चुके हैं। संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद संजू ने गुरुवार को मुझसे पुलिसिया जांच की प्रगति के बारे में पूछा। मैंने उसे बताया कि अभी तक कोई अच्छी खबर नहीं आई है।

राजस्थान रॉयल्स सनसनी संजू (19) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में खेल मैदान में क्षेत्ररक्षकों को खूब दौड़ा रहे हैं। वह अब केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में रहते हैं, जहां उनका पैतृक घर है। वहीं, संजू के मेडल रखे थे जिन पर चोरों ने हाथ साफ किया।

कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़ने वाले विश्वनाथ ने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान 150 से अधिक पदक और उपहार प्राप्त किए थे, जिन्हें चोर ले गए। हमें बहुत बुरा लगता है क्योंकि जो उन्हें ले गए हैं, उन्हें उनसे कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन हमारे लिए पदक बहुत मायने रखते हैं और वे बेशकीमती थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 15:57

comments powered by Disqus