संन्यास से पहले टेस्ट में 10 हजार रन बनाना चाहते हैं पीटरसन

संन्यास से पहले टेस्ट में 10 हजार रन बनाना चाहते हैं पीटरसन

संन्यास से पहले टेस्ट में 10 हजार रन बनाना चाहते हैं पीटरसनलंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह अगले साल अपनी टीम को दोबारा एशेज जिताने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल में आस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड के 0-5 से क्लीनस्वीप के दौरान पीटरसन के खराब प्रदर्शन के कारण उनके भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छा गए थे। वह इस सीरीज में 30 से भी कम की औसत से केवल 294 रन बनाए पाए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन को लंबे समय से घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा है लेकिन सोमवार को उन्हें एक बार फिर 10000 टेस्ट रन बनाने की अपनी इच्छा को दोहराया। पीटरसन ने अब तक 8181 टेस्ट कर बनाए हैं और उन्होंने कहा कि वह 2015 में इंग्लैंड में अगली एशेज सीरीज में खेलना चाहते हैं।

पीटरसन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सीरीज 5-0 से गंवाने और स्वयं रन नहीं बना पाने की काफी निराशा है। विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ मुश्किल दौरा। एशेज।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड के सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। और मै2015 में दोबारा एशेज जीतने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।’’

पीटरसन हालांकि विफल रहने के बावजूद एशेज में इंग्लैंड की ओर से शीर्ष स्कोर रहे। वह इसके बावजूद इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट के निशाने पर आए खिलाड़ियों में से एक हैं। पीटरसन के पहले टेस्ट कप्तान और 2005 में एशेज जीतने वाली टीम के उनके साथी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि यह अहम है कि इस बल्लेबाज को आस्ट्रेलिया के हाथों वाइटवाश के लिए अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए।

वान ने एक न्यूज पेपर में लिखा, ‘‘एलिस्टेयर कुक को पीटरसन का इस्तेमाल उचित तरीके से करने की जरूरत है और उसे उससे पूछना होगा कि वह अपने भविष्य को कैसे देखता है। इसके अलावा पूछना होगा कि उसे क्या लगता है कि टीम को दोबारा दुनिया में नंबर एक बनने के लिए कैसा क्रिकेट खेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डर है कि इंग्लैंड ऐसा नहीं करेगा और पीटरसन से छुटकारा पाने का फैसला करेगा। यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए दुखद नुकसान होगा। वह काफी अच्छा खिलाड़ी है और टीम उसके बिना नीरस हो जाएगी। यह ठीक है कि ड्रेसिंग रूम में सही क्रिकेटर होने चाहिए लेकिन अगर आप सही तरीके से केपी का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हो तो आप अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हो।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 14:54

comments powered by Disqus