Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 20:54

अबु धाबी: सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर के पहले टेस्ट शतक की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली।
खुर्रम ने 244 गेंद में 14 चौकों की मदद से नाबाद 131 रन की पारी खेलने के अलावा शान मसूद (75) के साथ पहले विकेट के लिए 135 जबकि कप्तान मिसबाह उल हक (नाबाद 44) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी की।
इससे पहले आज सुबह आठ विकेट पर 245 रन से आगे खेलने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने चार रन जोड़कर अपने बाकी बचे दोनों विकेट भी गंवा दिए जिससे टीम 249 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान ने इस तरह 14 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि अभी उसके सात विकेट शेष हैं। पाकिस्तान को उसके सलामी बल्लेबाजों खुर्रम और मसूद ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने लंच तक टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 77 रन और चाय तक एक विकेट पर 155 रन तक पहुंचाया।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शेख जायेद स्टेडियम की पिच में दक्षिण अफ्रीका के चारों तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और नियमित स्पिनर रोबिन पीटरसन भी इस जोड़ी को परेशान नहीं कर सके।
मसूद ने 102 गेंद में अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जबकि खुर्रम ने 96 गेंद में अपना छठा अर्धशतक बनाया जो उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 20:54