Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 13:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: मंगलवार रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में पोलार्ड और स्टार्क के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई और पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त गर्मा-गर्मी देखने को मिली।
मैंच में उस वक्त माहौल में तल्खी आ गई जब मुंबई इंडियंस की ओर से बैटिंग कर रहे कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क आमने सामने हो गए। स्टार्क 17वें ऑवर की तीसरी गेंद पोलार्ड की ओर बाउंस फेंकी, जिसके बाद स्टार्क ने पोलार्ड की ओर कुछ कमेंट किए। जिस पर गुस्सा होते हुए पोलार्ड ने दोबारा से गेंद फेंकने के लिए कहा।
फिर अगली गेंद जब स्टार्क ने की तो पोलार्ड उसे खेलने के लिए तैयार नहीं थे और स्टार्क ने वह गेंद पोलार्ड को निशाना बनाते हुए गुस्से में फेंकी। अब जिसके जवाब में पोलार्ड ने स्टार्क को निशाना बनाते हुए बल्ले को जोर से फेंका। हालांकि बल्ला स्टार्क तक नहीं पहुंचा और उनके पास पहुंचने से पहले ही गिर गया। बाद में दोनों के बीच में काफी झड़प हुई और इस घटना के बाद क्रिस गेल और अंपायरो ने मामले को शांत कराया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 11:52