भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखाएं कीवी: हैसन

भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखाएं कीवी: हैसन

नेपियर : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हैसन ने शुक्रवार को अपने तेज गेंदबाजों से अपील की कि वह रविवार से यहां शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों का स्वागत पूरी आक्रामकता के साथ करें।

हैसन चाहते हैं कि उनके गेंदबाज उन गलतियों को नहीं दोहराएं जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में की थी। तब उनके तेज गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ ढीली कर दी थी। हैसन ने एक वेबसाइट से कहा कि आप कहां गेंदबाजी करते हो, कितनी तेजी से गेंद करते हो और किस क्षेत्र में गेंद पिच कराते हो, आपको इनमें आक्रामकता दिखानी जरूरी है। आपको केवल दौड़कर गेंदबाजी करके इस उम्मीद पर नहीं टिके रहना चाहिए कि कुछ अच्छा होगा। आपको असल में यह कोशिश करनी चाहिए कि जो आप चाहते हो वैसा ही हो। हमारे पास कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास ऐसा करने की नैसर्गिक प्रतिभा है और निश्चित तौर पर हमारे लिये यह उत्साहजनक है।

उन्होंने कहा कि यदि आप केवल कोशिश करोगे तो फिर मैच में ऐसा समय भी आएगा जबकि केवल चार क्षेत्ररक्षक बाहर (30 गज के घेरे से) रहेंगे तो फिर वहां बचाव करना बहुत मुश्किल होगा। यदि आप शुरू से विकेट लेने में सफल रहते हो तो फिर आप बीच के इन ओवरों पर नियंत्रण रख सकते हो। यह ऐसा स्वरूप है जो हमारे पक्ष में अच्छा काम करता है और हम इसे निश्चित तौर पर बरकरार रखना चाहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 15:25

comments powered by Disqus