Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 14:35
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज कहा कि मेजबान टीम दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत को जीत से दूर रखकर इस दौरे से खाली हाथ भेजने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरा टेस्ट कल से शुरू होगा। मेजबान टीम पहला टेस्ट जीतने के बाद श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
मैकुलम ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आप हमेशा जीतने के लिये खेलते हैं और इस मैच में भी ऐसा ही होगा। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और विकेट से मिलने वाली रफ्तार और उछाल का हमें फायदा मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में कल दो नए खिलाड़ी होंगे। रोस टेलर इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि परिवार सबसे पहले आता है। उनकी जगह टाम लथाम लेंगे। जिम्मी नीशाम भी ईश सोढी की जगह अंतिम एकादश में होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘केन विलियम्सन हमारा स्पिन विकल्प है जो तीसरे नंबर का उपयोगी बल्लेबाज भी है।’ पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘दिसंबर में हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पिच पर खेला था लेकिन उसकी तुलना में पिच अधिक हरी भरी है। इससे गति और उछाल मिलने की उम्मीद है जिसका हमें फायदा होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:35