Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 19:51

नई दिल्ली : प्ले ऑफ में जगह बनाने के बाद एक और आईपीएल खिताब पर नजरें लगाए बैठे 2012 के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार सात जीत के बाद शानदार लय में है और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने कहा कि उनकी टीम में दोबारा खिताब जीतने की क्षमता है।
अकरम ने कहा, शीर्ष चार टीमें खिताब की दौड़ में हैं और कोई भी इसे जीत सकता है। केकेआर की टीम काफी आश्वस्त है लेकिन टी20 में विजेता की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। लेकिन कोलकाता के पास खिताब जीतने के लिए जरूरी प्रतिभा मौजूद है।
गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम टूर्नामेंट की शुरूआत में चार हार के बाद अंक तालिका में निचले हिस्से में चल रही थी लेकिन इसके बाद पासा पलट गया और वह किंग्स इलेवन पंजाब के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। अकरम ने टीम की सफलता का श्रेय गंभीर के कुशल नेतृत्व को दिया।
अकरम ने कहा, यह नयी टीम थी। हम संयोजन ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। और यहां गौतम गंभीर को उनकी कप्तानी के लिए मैं श्रेय देना चाहूंगा। वह रक्षात्मक कप्तान नहीं है जो रन रोकने या मैच बचाने की कोशिश करे। बल्कि वह सकारात्मक कप्तान है जो विकेट चटकाने और जीत दर्ज करने की कोशिश करता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 19:51