Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 13:09

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर घुटने में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सकेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने बयान में कहा है कि मंगलवार को फॉल्कनर के घुटने का ऑर्थोस्कोपिक ऑपरेशन किया जाएगा। सीए ने कहा है कि न्यू साउथ वेल्स के हरफनमौला खिलाड़ी मोएसिस हेनरिक्स दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एकदिवसीय टीम में फॉल्कनर का स्थान लेंगे। साथ ही साउथ आस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन को ट्वेंटी-20 टीम में फॉल्कनर का स्थान लेने के लिए चुना गया है।
सीए के फिजियो एलेक्स कुंतोरिस ने कहा कि इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान फॉल्कनर को घुटने में चोट लगी थी। कुंतोरिस ने कहा कि सीए की मेडिकल टीम ने मुआयना करने के बाद यह फैसला किया है कि फॉल्कनर के घुटने का आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन किया जाएगा और यह ऑपरेशन मंगलवार को ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 13:09