Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 13:52

कराची : पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज उमर अकमल का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में 94 रन की उनकी पारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ है और उन्हें उम्मीद है कि यह उनके कैरियर का निर्णायक मोड़ साबित होगी।
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस खेल से प्यार है और मैं तीनों प्रारूपों में खुद को साबित करना चाहता हूं। मुझे पता है कि लगातार रन बनाने से ही यह हो सकेगा। उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ साबित होगी और यह करियर का निर्णायक मोड़ भी बनेगा।’ अब तक 16 टेस्ट, 94 वनडे और 54 टी20 मैच खेल चुके उमर को पाकिस्तान क्रिकेट में असाधारण प्रतिभाओं में गिना जाता है लेकिन वह बांग्लादेश में हुए एशिया कप से पहले कभी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। एशिया कप में उसने शतक जमाया।
उमर ने कहा, ‘मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और टीम प्रबंधन ने मुझे आउट होने की परवाह किए बिना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा।’ उमर का निकाह जल्दी ही पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी से होने जा रहा है। उमर ने कहा कि यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि यह उस समय में बनी जब उनके बड़े भाई कामरान भी टीम में वापसी कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 13:52