Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 18:04

दुबई : भारत के विराट कोहली ने एशिया कप की समाप्ति के बाद आज जारी आईसीसी की खिलाड़ियों की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। एशिया कप से पहले कोहली नंबर एक पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से दो रेटिंग अंक पीछे थे।
कोहली ने टूर्नामेंट की तीन पारियों में 189 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन टूर्नामेंट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इस सीरीज से कोहली को 12 रेटिंग अंक मिले जिससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान पर नौ रेटिंग अंक की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी के बाद कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 886 रेटिंग अंक हासिल कर लिए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 48 और पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन की पारी के बाद उनके 881 रेटिंग अंक रह गए। कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
कोहली पिछली बार जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से ठीक पहले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे। कोहली के अलावा शिखर धवन तीन स्थान के फायदे से आठवें, रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से 22वें जबकि रविंद्र जडेजा 12 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।
एशिया कप में अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन से रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है। एशिया कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंका के लाहिरू तिरिमाने को सबसे अधिक फायदा हुआ है। वह 29 स्थान की लंबी छलांग लगाकर नवीनतम रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 39वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनरों रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को शीर्ष 20 के अंदर सबसे अधिक फायदा हुआ है।
जडेजा चार मैचों में सात विकेट चटकाने के बाद चार स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ अश्विन नौ विकेट हासिल करने के बाद सात स्थान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी पांच स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं।
इस बीच भारत का आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक दूसरे स्थान पर बरकरार रहना तय हो गया है। भारत के 113 अंक हैं जो तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से एक अधिक है। तालिका में ओर कोई बदलाव नहीं हुआ है और सभी टीमें अपनी पुरानी रैंकिंग पर बरकरार हैं।
न्यूजीलैंड में भारत के वनडे सीरीज 0-4 से गंवाने के बाद आस्ट्रेलिया पर शीर्ष पर रहना पहले ही तय हो गया था। आस्ट्रेलिया को शीर्ष पर रहने के लिए वनडे ट्राफी और 175000 डालर का चैक मिलेगा।
First Published: Sunday, March 9, 2014, 16:40