Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 15:43
आगरा : भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान का मानना है कि विराट कोहली टेस्ट और वनडे में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं ।
वेटरंस के बीच क्रिकेट मैच के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि चौहान ने कहा कि कोहली पिछले कुछ महीने से जिस तरह खेल रहे हैं, उससे लगता है कि वह तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोहली और धोनी को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा।
चौहान ने कहा किसलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे और ऐसा लग रहा है कि वह रन बनाना ही भूल गए हैं । जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो पूरे दौरे पर यह दोयम दर्जे की रही । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 15:43