वनडे रैंकिंग में कोहली-डिविलियर्स के बीच शीर्ष की जंग

वनडे रैंकिंग में कोहली-डिविलियर्स के बीच शीर्ष की जंग

वनडे रैंकिंग में कोहली-डिविलियर्स के बीच शीर्ष की जंग दुबई : भारत के विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स के बीच नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने का मुकाबला आगामी हफ्तों में और रोमांचक हो जायेगा क्योंकि आगामी मैच उन्हें आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार रखने या हासिल करने का मौका मुहैया करायेंगे।

नंबर एक पर काबिज कोहली और डिविलियर्स के बीच आठ अंक का अंतर है। भारतीय टीम कोच्चि में 21 नवंबर से वेस्टइंडीज से तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी और दक्षिण अफ्रीका 24 नवंबर से तीन मैचों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। भारत की श्रृंखला 27 नवंबर को खत्म होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका की सीरीज तीन दिन बाद समाप्त होगी।

इसका मतलब है कि कोहली और डिविलियर्स शीर्ष स्थान के लिये अपने घरेलू हालातों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। कोहली ने नवंबर 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के अंत में हाशिम अमला को हटाकर अपने करियर में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था।

डिविलियर्स पहले भी नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं और जून 2013 में अंतिम बार वह शीर्ष रैंकिंग पर काबिज थे। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से तीन पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर रहे और वह घरेलू श्रृंखला से पहले इसी स्थान पर होंगे।

ताजा खिलाड़ी रैंकिंग श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के 1-1 की बराबरी के बाद जारी की गयी। इसमें बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर श्रृंखला में 3-0 की जीत और दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर श्रृंखला में 4-1 की जीत शामिल है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे स्थान पर बरकरार हैं। शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय शिखर धवन (11वें स्थान), रोहित शर्मा (15वें स्थान) और सुरेश रैना (17वें स्थान) हैं।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग के शीर्ष 10 में वापसी की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे में छह विकेट चटकाकर पांच पायदान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने नंबर एक रैंकिंग कायम रखी है, वेस्टइंडीज के सुनील नारायण दूसरे और भारत के रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार क्रमश: 17वें और 18वें स्थान पर काबिज हैं।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के इरादे से शुरू करेगी, भले ही परिणाम कुछ भी हो।

भारतीय टीम 123 रेटिंग अंक से पहले स्थान पर काबिज है और वह सातवें स्थान पर बनी हुई वेस्टइंडीज से 34 रेटिंग की बढ़त से श्रृंखला में उतरेगी। भारतीय टीम अगर श्रृंखला गंवा देती है तो उसे चार रेटिंग अंक का नुकसान होगा।

वहीं अगर वेस्टइंडीज श्रृंखला 3-0 से जीतते हैं तो उन्हें पांच रेटिंग अंक का फायदा हो सकता है जिससे उनके 94 रेटिंग अंक हो जायेंगे। लेकिन वे श्रृंखला से पहले के सातवें स्थान पर कायम रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 19:20

comments powered by Disqus