वानखेड़े में सचिन पर भारी कोहली की विज्ञापन तस्वीरें

वानखेड़े में सचिन पर भारी कोहली की विज्ञापन तस्वीरें

मुंबई : सचिन तेंदुलकर को घरेलू मैदान पर भव्य विदाई देने की मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की योजनाओं को थोड़ा झटका लगा जब विराट कोहली के विज्ञापन के बिलबोर्ड इस महान बल्लेबाज की तस्वीरों पर हावी रहे।

एमसीए ने आयताकार बिलबोर्ड पर तेंदुलकर की 51 अलग-अलग तस्वीरें लगाने की योजना बनाई थी जिसमें उनके टेस्ट शतकों और विरोधी टीमों का जिक्र किया जाना था। इसे वानखेड़े स्टेडियम की छत पर लगाया जाना था। छत पर तेंदुलकर के बिलबोर्ड को कम जगह पर सीमित कर दिया गया है जबकि अधिकांश जगह पर भारत के उभरते हुए खिलाड़ी विराट कोहली का चेहरा छाया हुआ है। जिस जगह पर कोहली के बिलबोर्ड लगे हैं उसे एक एफएमसीजी कंपनी ने खरीदा है।

तेंदुलकर की तस्वीरों को आसानी से नहीं देखा जा सकता क्योंकि इसमें समाचार पत्र और मैग्जीन में छपी तस्वीरों को बड़ा किया गया है। इसके विपरीत कोहली के विज्ञापन की तस्वीरों को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है और यह कहीं बेहतर है।

जब इस बारे में पूछा गया तो एमसीए अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम के अंदर के अधिकार एक कंपनी को दिए गए थे और राज्य संघ को नहीं पता था कि इस कंपनी ने एफएमसीजी कंपनी से क्या करार किया है जिसके उत्पाद का प्रचार कोहली कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:34

comments powered by Disqus