वेलिंगटन में विराट ने जड़ा शानदार शतक

वेलिंगटन में विराट ने जड़ा शानदार शतक

वेलिंगटन में विराट ने जड़ा शानदार शतकवेलिंगटन: क्रिकेटर विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया। दोनों ही कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ हुआ। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। भारत ने तीन विकेट जल्द गंवा दिए। जब भारत मुश्किल में दिख रहा था, तभी विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शानदार शतक जमाया। कोहली ने 129 गेंदों में शतक पूरा किया।

न्‍यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 680 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने तिहरा शतक जड़कर ऐसा इतिहास रच दिया, जो अब तक किसी भी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने नहीं किया। मैक्कुलम ने दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन 281 रन से आगे खेलते हुए जल्द ही अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया। हालांकि 302 के निजी स्कोर पर वो जहीर खान की गेंद पर आउट भी हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 10:10

comments powered by Disqus