विराट कोहली 99 पर आउट होने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज

विराट 99 पर आउट होने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज

विराट 99 पर आउट होने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाजविशाखापट्टनम : विराट कोहली आज यहां केवल एक रन से शतक से चूक गये और इस तरह से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गये। कोहली को जब अपने करियर के 18वें और विशाखापट्टनम में लगातार तीसरे शतक के लिये एक रन की जरूरत थी तब उन्होंने रवि रामपाल की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमा दिया। इस तरह से वह उन 21 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये जो वनडे में 99 रन पर आउट हुए।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कुल मिलाकर 24वां अवसर है जबकि कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट हुआ। हाल में संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 2007 में तीन बार 99 रन पर आउट हुए थे। उनके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी दो बार एक रन से शतक से चूक गये थे।

भारत की तरफ से 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज के श्रीकांत थे। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी अपने करियर में एक एक बार 99 रन पर पवेलियन लौटे। भारत के वीरेंद्र सहवाग दुनिया के उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 99 रन पर नाबाद रहे। कोहली से पहले 99 रन पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में आठ नवंबर 2007 को एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाये थे।

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले लक्ष्मण नौ नवंबर 2002 को नागपुर में 99 रन पर आउट हुए थे। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद कोहली वर्ष 2013 में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:14

comments powered by Disqus