Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 18:40

कोलकाता: प्रशंसकों से कोलकाता नाइटराइडर्स को मिले समर्थन से भावविह्ल हुए टीम के सह मालिक शाहरूख खान ने कहा कि उन्होंने टीम के लिये कभी भी इतना भारी समर्थन नहीं देखा। राज्य सरकार और बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा हाल में आईपीएल चैम्पियन बनी टीम के सम्मान समारोह को देखने करीब एक लाख लोग पहुंचे।
उन्होंने ईडन गार्डंस पर हुए टीम के सम्मान समारोह में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया के किसी अन्य राज्य या देश में अपने खेल नायकों के प्रति इस तरह का समर्थन दिखाया होगा। आप सभी को बहुत बहुत शुक्रिया। हमारी दूसरी खिताब जीत के लिये हमें समर्थन करने के लिये कोलकाता शुक्रिया। ’ शाहरूख ने कहा, ‘वेंकी मैसूर और कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर के लिये हमारी सफलता सिर्फ आपकी वजह से ही है। मैं अपनी टीम की ओर से अपना सिर झुकाकर आप सभी को शुक्रिया अदा करता हूं। ’ उन्होंने कहा, ‘हमको आपकी तालियां भी पड़ी हैं और गालियां भी। हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और अपनी खुशियां साझा कर आपका मनोरंजन जारी रखेंगे। ’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 18:40