Last Updated: Monday, February 17, 2014, 14:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोदुबई: कुलदीप यादव की हैट्रिक की बदौलत टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में सोमवार को स्कॉटलैंड को 88 रनों पर समेट दिया। कुलदीप यादव (28-4) और आमिर गनी (28-4) की शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव अंडर 19 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
स्कॉटलैंड के लिए बल्लेबाज करने उतरे एंड्रयू उमीद ने सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि गाटिन मेन ने 16 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 29.4 ओवरों में सिमट गई। उमीद ने 77 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि मेन ने 22 गेंदों पर दो चौके लगाए। भारत की ओर से चामा मिलिंद और अवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 40 रनों से हराकर खिताब बचाने के अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, February 17, 2014, 14:44