Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 00:04
मीरपुर : श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा अभी तक तीन मैचों में 246 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बटोरने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अच्छी फॉर्म सफलता की गारंटी नहीं है और व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहिए। संगकारा एक बार फिर आज अफगानिस्तान पर मिली 129 रन की जीत में 76 रन बनाकर टीम के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जिससे श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया।
आज मैन आफ द मैच रहे संगकारा ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘वहां बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी, इसलिये हमने अच्छी नींव बनाने के लिये कुछ समय क्रीज पर बिताया। यह कड़ा विकेट था, जो थोड़ा धीमा था और गेंद की टाइमिंग अहम थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। आप भले ही बहुत अच्छी फार्म में हो लेकिन एक अच्छी गेंद, ध्यान भंग होना या शानदार क्षेत्ररक्षण, आपकी पारी खत्म कर सकता है। जब आप क्रीज पर हों तो आपको अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए। ’’ संगकारा ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों, विशेषकर गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘अफगानी टीम ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में हिट किया और उन्होंने स्पिनरों का बखूबी इस्तेमाल किया। उन्होंने पिच का बहुत अच्छा फायदा उठाया। ’’
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि लसिथ मलिंगा और स्पिनर अंजता मेंडिस जैसे गेंदबाजों का सामना कड़ी चुनौती थी। हालांकि मलिंगा को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन मेंडिस ने तीन विकेट हासिल किये। नबी ने कहा, ‘‘हमने बल्ले से अच्छी शुरूआत की लेकिन फिर मेंडिस और मलिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमारे लिये मलिंगा का सामना करना मुश्किल था। ’’ नबी ने यह भी कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने पहले 35 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की लेकिन संगकारा बहुत अच्छा खेले।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने काफी कुछ सीखा है कि प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव कैसे रखा जाये और उम्मीद करते हैं कि हम भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर लें। ’’ श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज टीम के फाइनल में पहुंचने से काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि हमने फाइनल में स्थान सुनिश्चित करना था। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 23:26