Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 16:03

जयपुर : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को आज उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी।
क्रिकेट बोर्ड से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे मोदी ने 16 दिसंबर को चुनाव के लिये नामांकन भरा था। इससे भड़के बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबन की धमकी दे दी थी।
उच्चतम न्यायालय द्वारा आरसीए चुनाव की निगरानी के लिये नियुक्त प्रमुख पर्यवेक्षक नरेंद्र मोहन कासलीवाल ने आज अध्यक्ष पद के लिये मोदी की दावेदारी स्वीकार कर ली। उन्होंने मोदी के प्रतिद्वंद्वी रामपाल शर्मा के वकील द्वारा दी गई दलीलों को खारिज कर दिया।
भीलवाड़ा जिला क्रिकेट संघ के सचिव और निवृतमान आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी शर्मा ने मोदी की दावेदारी का इस आधार पर विरोध किया था कि यदि मोदी सत्ता में आ गए तो बीसीसीआई का सदस्य होने के नाते आरसीए को मिलने वाले अधिकार और विशेषाधिकार छीन लिये जायेंगे।
जज ने मोदी के सहयोगी पवन गोयल का कोषाध्यक्ष पद के लिये नामांकन भी स्वीकार कर लिया । गोयल अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 15:57