ललित मोदी आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के प्रति आश्‍वस्‍त

ललित मोदी आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के प्रति आश्‍वस्‍त

ललित मोदी आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के प्रति आश्‍वस्‍त जयपुर : आरसीए चुनाव के संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आकलन के मुताबिक ललित मोदी का राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है। गुरुवार को राजस्थान के 33 जिलों में आरसीए अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के बाद मतपेटियों को नई दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय भेज दिया गया, जहां छह जनवरी को मतगणना होगी।

आरसीए के सूत्रों ने बताया कि मोदी को बहुमत मिल सकता है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मोदी लंदन में छिपे हुए हैं, तथा आरसीए चुनाव परिणाम आने से पहले ही उन्होंने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। मोदी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। इस बीच चार जिलों में हुए मतदान विवाद में फंस गए हैं, क्योंकि विपक्षी दलों ने भी दावा किया है कि वास्तविक प्रतिनिधि वे हैं।

मोदी अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रामपाल शर्मा के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त हैं। मोदी को इससे पहले इसी वर्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वित्तीय अनियमितता के आरोप में जीवन भर के लिए निलंबित कर दिया। विपक्षी प्रतिनिधियों अजमेर, हनुमान गढ़, डुंगरपुर और पालि जिला खेल संघों की मतपेटियां भी सील कर दी गई हैं, तथा उन्हें तभी खोला जाएगा यदि वे मतदान के परिणाम को प्रभावित कर सकेंगी। आरसीए चुनाव सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निरीक्षक एन.एम. कासलीवाल की निगरानी में कराए गए। कासलीवाल ने अपनी निगरानी में मतपेटियों को अपनी रिपोर्ट के साथ सर्वोच्च न्यायालय भेजा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 23:10

comments powered by Disqus