आईपीएल-7 को निलंबित करने पर मोदी ने मनोहर का किया समर्थन

आईपीएल-7 को निलंबित करने पर मोदी ने मनोहर का किया समर्थन

आईपीएल-7 को निलंबित करने पर मोदी ने मनोहर का किया समर्थनमुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने टी20 लीग पर पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि खेल को साफ सुथरा बनाने के लिये टूर्नामेंट के आगामी चरण को निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

मोदी ने बयान में कहा कि मैं शशांक मनोहर के विचार से पूरी तरह सहमत हूं कि सट्टेबाजी, स्पाट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग से संबंधित गंभीर आरोपों ने खेल की छवि खराब की है जिससे लोगों और प्रशंसकों का धीरे धीरे इंडियन प्रीमियर लीग और खेल से विश्वास उठ रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिये जैसा कि मैंने अपनी ट्वीट में कल कहा था कि बीसीसीआई का सबसे अहम काम प्रशंसकों का भरोसा और उनके दिल जीतना होगा। और मेरे हिसाब से यह तभी हो सकता है जब बीसीसीआई क्रिकेट के खेल को साफ सुथरा करने की कोशिश करे।

मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब तक लोगों का भरोसा खेल पर दोबारा नहीं हो जाता, तब तक आईपीएल के 2014 चरण को निलंबित कर देना चाहिए। आईपीएल-7 का चरण 16 अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला पड़ाव संयुक्त अरब अमीरात में होगा क्योंकि देश में आम चुनाव होने के कारण इस समय इसका आयोजन भारत में नहीं किया जा सकता। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मनोहर ने कल आईपीएल फिक्सिंग कांड की सीबीआई जांच पूरी होने तक आईपीएल पर रोक लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय का मानना है कि रिपोर्ट में बेहद गंभीर आरोप लगाये गये है और जब तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद नहीं छोड़ते तब तक निष्पक्ष जांच नहीं की जा सकती।

मनोहर ने आईपीएल 2014 के कुछ मैच अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में करवाने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा था कि पहले ही विवादों से घिरे टूर्नामेंट की इससे छवि और खराब होगी। मनोहर ने कहा कि सट्टेबाजी, स्पाट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोपों के कारण जनता का आईपीएल मैचों से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था कि आईपीएल मैचों की जांच होनी चाहिए। तभी गलती करने वाले सभी पक्षों को सजा देनी चाहिए थी और खेल को साफ करने की शुरूआत की जानी चाहिए थी। मनोहर ने कहा कि बाद में जो खुलासे हुए हैं वह तो पूरे कांड की केवल बानगी हो सकते हैं। मेरा मानना है कि सीबीआई से इसकी पूरी जांच करवाने की जरूरत है। मनोहर ने कहा कि बीसीसीआई के ताजा घटनाक्रम पर विचार करते हुए मेरा मानना है कि जब तक लोगों का खेल में विश्वास नहीं लौट जाता तब तब वर्ष 2014 के आईपीएल टूर्नामेंट को निलंबित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2014 का निलंबित करने के संबंध में बोर्ड के सदस्यों को खुद यह ध्यान में रखना चाहिए कि पैसा या लाभ बोर्ड का उद्देश्य नहीं है। उसका पहला कर्तव्य क्रिकेट के साफ सुथरे खेल को बढ़ावा देना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 13:28

comments powered by Disqus