Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 17:55
कोलंबो : श्रीलंका के राजनीतिक विरोधी दल पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ने कहा है कि वह देश के क्रिकेट प्रशासन से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दों को संसद में उठाएगा।
पार्टी की विज्ञप्ति में वरिष्ठ सांसद सुनील हंदुनेथथी ने कहा, ‘ऐसा कहा जा रहा है कि हम क्रिकेट भ्रष्टाचार के मुद्दे को संसद में उठाना नहीं चाह रहे हैं ऐसा सही नहीं है। हम संसद में इस मामले का खुलासा करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट का लचर प्रबंधन हाल में उस समय उजागर हो गया जब टी20 क्रिकेट विश्व कप के नायक महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट बोर्ड इन दोनों के टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भी चाहता था कि इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। हालांकि जनभावना ऐसा नहीं चाहती थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 17:55