Last Updated: Friday, November 15, 2013, 20:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रहा है। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी सचिन को भारत रत्न देने की मांग की है।
ज़ी मीडिया से खास बातचीत में लता मंगेशकर ने कहा, ‘सचिन के संन्यास लेने की घोषणा से वह दुखी हैं। सचिन जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखने से लगता है कि वह अभी कुछ साल क्रिकेट खेल सकते हैं।’
लता ने कहा कि आज दुनिया भारत का नाम सचिन की वजह से जानती है। दुनिया में सचिन ने भारत का मान बढ़ाया है। लोग सचिन के नाम से भारत को जानते हैं।
लता ने कहा, ‘इतने कम समय में सचिन ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्हें नहीं लगता कि कोई और इन उपलब्धियों को प्राप्त कर सकेगा।’
लता ने कहा कि भगवान सचिन तेंदुलकर को खुश रखे, यही उनकी दुआ है।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं। मैच के दूसरे दिन सचिन 74 रन बनाकर आउट हो गए। सचिन के प्रशंसक चाहते थे कि सचिन अपने अंतिम और 200वें टेस्ट शतक बनाएं लेकिन सचिन लोगों की यह इच्छा पूरी नहीं कर सके।
First Published: Friday, November 15, 2013, 20:31