Last Updated: Monday, May 12, 2014, 18:20

नई दिल्ली : भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपनी पार्टनर रिया पिल्लई द्वारा लगाये गये आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया, जिनके साथ वह अपनी बेटी अयाना की कस्टडी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
पेस ने साफ किया कि वह इस सत्र में विम्बलडन और यूएस ओपन में भाग लेना चाहते हैं।
पूर्व मॉडल रिया ने पेस के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी और आरोप लगाया कि इस खिलाड़ी ने उन्हें अपने ही घर में बंद कर दिया था। रिया मुंबई में पेस के घर में रहती हैं।
भारत के लिये डेविस कप में कई जीत के नायक और कई ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पेस ने बयान में कहा, ‘‘मैं रिया पिल्लई द्वारा मुझ पर लगाये गये इन सभी आरोपों और झूठा मानता हूं और एक सिरे से खारिज करता हूं। मेरे द्वारा दायर किये गये गार्जियनशिप याचिका के प्रत्येक दावे के समर्थन के लिये मेरे वकील और मेरे पास दस्तावेजी सबूत हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी के हित में इंसाफ होगा और मैं इस जांच प्रक्रिया को भारत की अदालत के सुपुर्द करता हूं।’’
पेस ने कहा, ‘‘अयाना और मेरे बीच रिश्ता बहुत मजबूत है। मेरी बेटी मेरी दुनिया है और हमारे बीच जो रिश्ता है, मैं उसका आनंद उठाता हूं। यह सिर्फ उसकी सुरक्षा के लिये ही है और मैंने उसकी कस्टडी के लिये जरूरी कानूनी कदम उठाये हैं।’’ पेस ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिये टेनिस खेलना भी छोड़ सकते हैं।
पेस ने रियो ओलंपिक में अपना रिकार्ड सातवां ओलंपिक खेलने की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा कि उनकी कम से कम इस सत्र में खेल को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच मैं एटीपी टूर में भी खेलना जारी रहना चाहता हूं। मैं ग्रास कोर्ट सत्र में भाग लेना चाहता हूं जिसमें विम्बलडन शामिल है और हार्ड कोर्ट सत्र में खेलना चाहता हूं जिसमें यूएस ओपन शामिल है।’’ 40 वर्षीय पेस ने परिवार अदालत में याचिका दायर की थी और इस आधार पर कस्टडी की मांग की थी कि रिया गैरजिम्मेदार मां हैं।
तीन मई को दायर उनकी 30 पेज की याचिका में आरोप लगाया गया है कि रिया के तुनकमिजाज, अविवेकपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, व्यक्तिगत स्तर पर मातृत्व देखभाल के अभाव तथा आत्म केंद्रित होने के कारण बच्ची में असुरक्षा पैदा हो गयी है और यह उसके स्वस्थ लालन-पालन के लिये नुकसानदेह है। पेस की याचिका में यह भी दावा किया गया कि वह रिया से बेहतर सरंक्षक होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 18:20