Last Updated: Friday, April 11, 2014, 16:42
नई दिल्ली : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीवरपूल फुटबाल अकादमी के कोच 19 और 20 अप्रैल को राजधानी में प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की खोज करेंगे। आईलीग फुटबाल के द्वितीय डिवीजन के क्लब पुणे के डीएसके शिवाजियन्स के साथ करार के साथ ये कोच युवा खिलाड़ियों को परखेंगे।
अकादमी के कोच माइकल विलियम राइस और रे कर्टिस इन दोनों दिन अंबेडकर स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा वे पुणे में होने वाले अंतिम राउंड में हिस्सा लेंगे जिसके बाद अकादमी में ट्रेनिंग के लिए छात्रों के पहले समूह का चयन किया जाएगा।
डीएसके शिवाजियन्स ने पुणे के समीप अंतरराष्ट्रीय रिहायशी फुटबाल अकादमी शुरू करने के लिए लीवरपूल के साथ करार किया है और इसके लिए प्रतिभा खोज अभियान चल रहा है। इस दौरान अंडर 17 और अंडर 19 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
पुणे के लोनी में स्थित अकादमी के लिए कुल 64 लड़कों का चयन किया जाएगा और इसकी शुरूआत एक जून से होगी। ट्रेनी खिलाड़ियों को जुड़ने पर क्रमश: साढ़े तीन लाख और साढ़े चार लाख रूपये की फीस का भुगतान करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 16:42