सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करेगी महाराष्ट्र सरकार

सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सम्मान समारोह के आयोजन में अभी तीन महीने और लगेंगे। राज्य सरकार ने सचिन के सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार करने के मकसद से सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि समारोह के आयोजन में दो तीन महीने लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव करीब होने के कारण सम्मान समारोह का आयोजन अभी संभव नहीं है। अभी समारोह की तारीख तय नहीं हुई है। उनसे संपर्क करने के बाद यह तय किया जायेगा।’ हाल ही में भारत रत्न से नवाजे गए सचिन को सम्मानित करने के लिये गठित समिति के संरक्षकों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 13:39

comments powered by Disqus