जयवर्धने, संगकारा के टी20 संन्यास का मामला बोर्ड पैनल को भेजा गया

जयवर्धने, संगकारा के टी20 संन्यास का मामला बोर्ड पैनल को भेजा गया

जयवर्धने, संगकारा के टी20 संन्यास का मामला बोर्ड पैनल को भेजा गया
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास को लेकर हुए विवाद के मामले को बोर्ड की अनुशासन समिति के पास भेज दिया है। एसएलसी ने आज बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि कल शाम बैठक करने वाली एसएलसी की कार्यकारी समिति ने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के आठ अप्रैल 2014 को हवाई अड्डे पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में दिए बयानों को अनुशासन समिति के पास उसका नजरिया जानने और सिफारिश देने के लिए भेजा है।

बांग्लादेश में विश्व ट्वेंटी20 खिताब जीतने के बाद लौटने पर श्रीलंका की जीत के स्वागत के कार्यक्रम में कड़वाहट घुल गई जब जयवर्धने और संगकारा ने इन दोनों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के तरीके को गलत बताने पर एसएलसी अधिकारियों को लताड़ा था।

जयवर्धने और संगकारा ने कहा था कि मीडिया में प्रतिक्रिया देने से पहले एसएलसी को संन्यास की उनकी इच्छा पर उनके साथ स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी। एसएलसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि खिलाड़ियों को पहले उन्हें बताना चाहिए था मीडिया को नहीं।

संगकारा ने विश्व ट्वेंटी20 की शुरूआत से पहले मीडिया से कहा था कि वह टूर्नामेंट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लेंगे। दूसरी तरफ जयवर्धने ने बांग्लादेश में आईसीसी के अभियान के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 21:23

comments powered by Disqus