मलेशिया ओपन: श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में, साइना-सिंधु बाहर

मलेशिया ओपन: श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में, साइना-सिंधु बाहर

कुआलालम्पुर : श्रीकांत ने शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां पुरूष एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के दूसरे दौर के मुकाबले विपरीत स्टाइल में हारने से भारत का 500,000 डालर ईनामी राशि की सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल का अभियान खत्म हो गया।

हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बने श्रीकांत (38वीं रैंकिंग) ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उलटफेर भरी जीत दर्ज की। उन्होंने दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 21-19, 21-19 से पराजित किया। थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड विजेता श्रीकांत ने पहले राउंड में दुनिया के 11वें नंबर के हांगकांग के हु युन को शिकस्त दी थी। अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो से होगा, जिनकी विश्व रैंकिंग चार है।

हालांकि ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने अपने से निचली रैंकिंग पर काबिज चीन की याओ जुए से 56 मिनट में 21-16, 10-21, 19-21 से हारने से पहले कड़ी मशक्कत की। लेकिन विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिंधु को पुत्र स्टेडियम में 45 मिनट तक चले मुकाबले में छठी वरीय कोरिया की यिओन जु बाई से 16-21, 19-21 से सीधे गेम में मात मिली।

दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना के लिये पिछले साल काफी कठिन सत्र रहा था क्योंकि वह एक भी एकल खिताब नहीं जीत सकी थी और यहां सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट में भी भाग्य पलटने में असफल रहीं। साइना ने शुरूआती राउंड में दुनिया की 25वें नंबर की जुए पर बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 22:41

comments powered by Disqus