Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 22:44

बेंगलूर : फ्रेंचाइजी मालिक विजय माल्या की तारीफ करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज कहा कि यह उद्योगपति टीम का ‘मिस्टर स्मार्ट’ है। डिविलियर्स से जब यहां एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि उनकी टीम का ‘मिस्टर स्मार्ट’ और ‘संपूर्ण पैकेज’ कौन है तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे बास विजय माल्या संपूर्ण पैकेज हैं। भारत के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह ने हालांकि डिविलियर्स को टीम में संपूर्ण पैकेज करार दिया। इस दौरान युवराज, मिशेल स्टार्क, विराट कोहली और डिविलियर्स ने हुआवेई के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:44