Last Updated: Friday, November 8, 2013, 23:52

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भावुक होकर सचिन तेंदुलकर से कहा कि वह अतिथि के तौर पर दोबारा राज्य में जरूर आयें।
मुख्यमंत्री ने खुद बनायी हुई पेंटिंग और अन्य भेंट तेंदुलकर को देने के बाद बंगाली में कहा, ‘‘आबार एशो (कृपया दोबारा आना)। ’’ तेंदुलकर मुंबई में 14 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, जो उनका 200वां टेस्ट होगा। वह शाम 7.40 की फ्लाइट से मुंबई रवाना हुए।
स्थानीय टीम मैनेजर ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वह (तेंदुलकर) अकेले रवाना हो गये जबकि टीम के अन्य सदस्य कल दोपहर की फ्लाइट लेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 23:52