मैच दर मैच रणनीति अपनाएंगे : मनप्रीत सिंह

मनप्रीत सिंह ने कहा, चुनौतियों का सामना करने को तैयार

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने छह दिसंबर से यहां शुरू हो रहे जूनियर हाकी विश्व कप के लिये कोई लक्ष्य निर्धारित करने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी टीम मैच दर मैच रणनीति अपनायेगी और फिलहाल पूरा फोकस हालैंड के खिलाफ पहले मैच पर है।

उन्होंने कहा, ‘हम सेमीफाइनल या पदक का लक्ष्य अभी से लेकर नहीं चल रहे। हम मैच दर मैच रणनीति अपनायेंगे और चूंकि पहला ही मुकाबला हालैंड जैसी मजबूत टीम से है तो हमारा पूरा फोकस उसी पर है।’ इस युवा मिडफील्डर ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीनियर टीम के सदस्य भी हैं और इसका फायदा जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘गुरजिंदर सिंह के आने से पेनल्टी कार्नर मजबूत हुआ है। इसके अलावा टीम में कई खिलाड़ी सीनियर स्तर पर भी खेलते हैं जिसका फायदा मिलेगा। टीम की फिटनेस का स्तर भी काफी बेहतर हुआ है।’ मुख्य कोच ग्रेग क्लार्क ने कहा कि भारत के जूनियर खिलाड़ियों को जापान में एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी में खेलने का फायदा मिला है।

क्लार्क ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों को पता है कि यह सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। जापान में एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान जूनियर खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। वहां वे पाकिस्तान और मलेशिया के सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ उतरे थे। यह सामंजस्य बैठाने के लिहाज से भी काफी अहम टूर्नामेंट रहा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 16:27

comments powered by Disqus