Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 17:37

नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मैरी कौम के प्रशंसकों में अमेरिकी महान मुक्केबाज एवेंडर होलीफील्ड का भी नाम जुड़ गया है जिनका कहना है कि वह भारत की इस शानदार खिलाड़ी की सभी प्रतिस्पर्धाओं और उसकी महान उपलब्धियों पर नजर रखते हैं।
पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हां, मैं उसकी स्पर्धाओं को देखता हूं। वह एक असाधारण लड़की है। मुझे वह बहुत शानदार लगती है क्योंकि यह अपने आप में अद्भुत है कि भारत में इस खिलाड़ी ने मुक्केबाजी को अपनाया है जिसे एक अमेरिकी खेल माना जाता है। यह अद्भुत है कि वह शानदार खेल रही है।’’
खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित मैरी कौम इस वर्ष की शुरुआत से अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद कुछ समय के लिए रिंग से बाहर हैं। 30 वर्षीय मणिपुर निवासी मैरी कौम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने कभी ‘‘मैगनीफिशिएंट मैरी’’ कहा था।
एक संगठन की ओर से क्रिसमस की तैयारियों में भाग लेने के लिए यहां आए होलीफील्ड ने 1984 में ओलंपिक हैवीवेट कांस्य पदक जीता था और वह भारतीय मुक्केबाजी में काफी दिलचस्पी रखते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत में मुक्केबाजी को बढ़ावा देंगे, होलीफील्ड ने कहा, ‘‘मुझसे किसी ने ऐसा करने को कहा नहीं है लेकिन यदि कोई कहता है तो मुझे ऐसा करके खुशी होगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 17:37