Last Updated: Friday, December 13, 2013, 22:08
नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ जूनियर हाकी विश्व कप में शनिवार को नौवें स्थान के मुकाबले से पहले भारतीय कोच ग्रेग क्लार्क ने स्वीकार किया कि यह बड़ा मैच है लेकिन यह भी कहा कि टीम पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं है।
मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में क्लार्क ने कहा, ‘‘यह बड़ा मैच होगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता खास है। लेकिन टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा।’’ भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि टीम ने टुकड़ों में अच्छा खेला है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार अच्छा नहीं खेल पाये लेकिन सिर्फ एक मैच हारे हैं और वह भी हालैंड जैसी टीम से। हर टीम शीर्ष में नहीं पहुंच सकती क्योंकि प्रारूप काफी कठिन है हालांकि नतीजे ही टीम के आकलन का सही मानदंड नहीं होते। मुझे लगता है कि भारतीय टीम सही दिशा में जा रही है।’’
क्लार्क ने यह भी कहा कि टीम बदकिस्मत रही कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक गोल अमान्य हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह गोल मान्य हो जाता तो मैच का नतीजा कुछ और होता और हम मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलते जिसे हमने इस साल छह बार हराया है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि अपनी सरजमीं पर खेलने से भारतीय टीम पर अधिक दबाव था जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ा। भारतीय टीम के साथ अपने भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मिलकर फैसला लिया जायेगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 22:08